त्योहारों को लेकर श्यामदेउरवा थाने में हुई पीस कमेटी की बैठक
सौरभ पाण्डेय
श्यामदेउरवा:- श्यामदेउरवा थाना परिसर में रविवार को आगामी दुर्गापूजा को लेकर एसडीएम के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। रविवार को तहसीलदार, सीओ, थानाध्यक्ष के साथ जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी। थाना क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। जिसमे सरकार एवं जिला प्रशासन के स्तर पर जारी गाइडलाइन से सभी को अवगत कराते हुए दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। जारी निर्देशों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। सदर एसडीएम ने बताया कि सभी लोगों को दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक तरीके से मनाने का आग्रह किया। आपसी प्रेम व स्वभाव के साथ पर्व को मनाएं। मूर्ति पूजा, रावण दहन, रामलीला एवं डीजे पर बगैर अनुमति के रोक रहेगी। सीओ सदर आभा सिंह ने कहा कि हर तरफ पुलिस की नजर रहेगी। कोई नई परंपरा शुरुआत नही की जाएगी। हुड़दंगियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। हर चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान रहेंगे। उन्होंने भाइचारे और सौहार्द के साथ पर्व बनाने की अपील की। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी तरह के अफवाह से बचें तथा शांतिपूर्ण तरीके से पर्व त्योहार मनाए अगर कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसकी सूचना फौरन स्थानीय पुलिस को सीयूजी नम्बर पर दें। शांति समिति के सदस्यों ने पूरी तरह सहयोग करने आश्वासन दिया।
इस दौरान एसडीएम सदर रमेश कुमार, तहसीलदार पंकज कुमार शाही, सदर सीओ आभा सिंह, थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक उपनिरीक्षक भगवांन बक्श सिंह, चौकी इंचार्ज परतावल मनीष पटेल, चौकी इंचार्ज कतरारी रामरतन यादव, उपनिरीक्षक शिवानंद सिंह, सुनील सिंह, ओमप्रकाश यादव, अजय सिंह, ग्राम प्रधान जनार्दन यादव, लालजी चौधरी, छोटेलाल जायसवाल, राजेश गुप्ता, दिनेश कन्नौजिया, अनिल, समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।