20241113_062049

सफाईकर्मियों से घर का काम करा रहे एडीपीआरओ, प्राक्कलन समिति की बैठक में भाजपा विधायक ने उठाई आवाज

  • महराजगंज के सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने प्राक्कलन समिति की बैठक में उठाई बात
    • पंचायती राज विभाग के संयुक्त निदेशक ने जिला प्रशासन को जांच के लिए भेजा है पत्र हो सकती है बड़ी कार्रवाई
    • पहले भी जिले के निवासी होने के आरोप में विवादों में रह चुके हैं एडीपीआरओ

महराजगंज : महराजगंज जिले के पंचायती राज विभाग में कुछ ठीक नहीं चल रहा है, पूर्व से जिले के निचलौल क्षेत्र के भेड़िया गांव के निवासी होकर जिले में ही नौकरी करने के आरोप में विवादों में रहने वाले एडीपीआरओ नित्यानंद पर बड़ा आरोप लगा है। महराजगंज के सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने शासन स्तर पर होने वाली प्राक्कलन समिति की बैठक में एडीपीआरओ पर सफाईकर्मचारियों से घर का काम कराने का आरोप लगाया है। विधायक की शिकायत के बाद पंचायती राज के संयुक्त निदेशक आरएस चौधरी ने महराजगंज जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र भेजकर मामले में जांच कराने का आदेश दिया है।
विधायक ने शासन स्तर पर हुई बैठक में बताया था, कि एडीपीआरओ ने अपने आवास पर चार से पांच सफाईकर्मचारियों को अटैच कर रखा है। इसमें कोई इनके चालक का कार्य करता है, तो कोई इनके वहां भोजना बनाता है। जो कि पूरी तरह से नियमविरुद्ध है। इतना ही नहीं इस कृत्य से महराजगंज के कई ग्राम सभाओं में साफ-सफाई का कार्य बाधित हो रहा है। विधायक ने इस प्रकार के मुद्दों पर भी शासन का ध्यान आकृष्ट कराया था। जिसके क्रम में पंचायती राज के संयुक्त निदेशक ने मामले में महराजगंज के जिला पंचायत राज अधिकारी को पूरे मामले में जांच कराते हुए कृत कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया है। संयुक्त निदेशक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है, कि मामले में पूर्व में निदेशालय द्वारा जारी शासनादेश के तहत सफाईकर्मियों के ग्राम सभा के कहीं अन्यत्र कार्य पर लगाना पूरी तरह से नियम के विरुद्ध है । ऐसे में माननीय विधायक की ओर से की गई शिकायत में महत्वपूर्ण पदों पर बैठे अधिकारी द्वारा यह कृत्य पूरी तरह से अत्यंत ही निंदनीय है। पूरे मामले में जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई है।