20241113_062049

कमहरियां खुर्द: 8 हमलावरों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज: दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गांव पहुंची फोरेंसिक टीम

कमहरियां खुर्द जांच करने पहुंची फोरेंसिक टीम

भिटौली थाना क्षेत्र के कमहरियां खुर्द में बृहस्पतिवार रात में पुरानी रंजिश व गाड़ी को साइड देने को लेकर धारदार हथियार से हमला करने वाले 8 नामजद व अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

देर रात दिए भाई अबरार की तहरीर पर शुक्रवार सुबह को कमहरियां खुर्द गांव निवासी सेराज अहमद पुत्र साजिद, नवाज शरीफ पुत्र साजिद, कमाल अख्तर पुत्र साजिद, साजिद पुत्र रशीद, हारिंश पुत्र रशीद, अमजद पुत्र रशीद, वारिश पुत्र रशीद, शोएब अख्तर पुत्र वारिस पर बीएनएस 191(2), 191(3), 115(2), 105 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

मृतक के परिजनों ने भिटौली थाने पर किया प्रदर्शन

यह है पूरा मामला
भिटौली थाना क्षेत्र के बरगदही गांव निवासी इरफान व इस्तेखार पुत्र अलीमुल्लाह अपने बहनोई कमहरियाँ खुर्द निवासी खैरुद्दीन के घर बृहस्पतिवार को दावत खाने गए। इस दौरान वहां से वापस आते समय पुरानी रंजिश को लेकर कमहरियां गांव निवासी सेराज अहमद पुत्र साजिद, नवाज शरीफ पुत्र साजिद, कमाल अख्तर पुत्र साजिद, साजिद पुत्र रशीद, हारिंश पुत्र रशीद, अमजद पुत्र रशीद, वारिश पुत्र रशीद, शोएब अख्तर पुत्र वारिस व अन्य अज्ञात लोग पहले से घात लगाए कर मजनू के घर के पास चाकू, फरसा, सरीया व अन्य धार-धार हथियार से इरफान व इस्तेखार पर हमला कर दिया। जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। परिजन उन्हें गोरखपुर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने इरफान को मृत घोषित कर दिया, वहीं इस्तेखार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इसकी सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। इरफान के भाई अबरार ने घटना की सूचना भिटौली पुलिस को दी।