20241113_062049

अपनी ही भूमि खाली कराने को लेकर घर पर ही धरने पर बैठा बुजुर्ग

  • अनुबंध समाप्त होने के बाद भी ईंट भट्ठे के लिए भूमि को न खाली करने का है आरोप
  • जिला प्रशासन पर भी कार्रवाई न करने का है आरोप
    महराजगंज : ईट भट्ठा लगाने के लिए अपनी भूमि देकर फंसा बुजुर्ग अब अपनी ही भूमि को पाने के लिए दर-दर भटक रहा है। जब जिला प्रशासन और कहीं से भी मदद नहीं मिली तो सोमवार को आहत होकर पीड़ित अपने ही दरवाजे पर आरोपिताें के विरुद्ध पोस्टर लगाकर आमरण अनशन पर बैठ गया। इसके बाद मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने उसे एसडीएम कार्यालय से जारी नोटिस थमाते हुए बागापार चौकी उठा ले गई। इसके बाद जिला प्रशासन ने 21 जून को पीड़ित को सुनवाई का मौका दिया है।
    रामपुर निवासी बुजुर्ग रामनयन शर्मा का आरोप है, कि उसने सोनरा निवासी एक भाजपा नेता और एक जनप्रतिनिधि को अपनी भूमि ईंट भट्ठा लगाने के लिए अनुबंध पर दी थी। लेकिन अनुबंध समाप्त होने के बाद भी अब दबंग कब्जा नहीं हटा रहे हैं। इस मामले में कई बार जिला प्रशासन को शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सोमवार से जिला मुख्यालय पर आमरण अनशन की धमकी दी थी। लेकिन मुख्यालय पर अनुमति नहीं मिली तो वह अपने गांव पर ही धरने पर बैठ गए। सदर कोतवाल राहुल शुक्ला ने बताया कि मामले में 21 जून को जिलाधिकारी स्तर से सुनवाई होनी है। जिसके लिए उपजिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी नोटिस बुजुर्ग को थमाया गया है।