पेड़ -पौधों के बिना हमारा जीवन अधूरा है -आकाश दीक्षित
अपनी अच्छी सोंच व उद्देश्य पूर्ण शिक्षा की बदौलत परतावल विकास खण्ड के पकड़ी दीक्षित में स्थित अपनी एक अलग मुकाम बनाने वाले अग्रणी शैक्षणिक संस्थान स्वर्गीय नागेश्वरी देवी एजुकेशनल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में बन महोत्सव के एक पेड़ माँ के नाम के अंतर्गत बृहद पौधारोपण किया गया कॉलेज परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधों को लगाया गया l
इस दौरान कॉलेज के संचालक आकाश दीक्षित ने कहा कि
वृक्ष हमारे जीवन में कितने उपयोगी हैं। यह सच किसी से छिपा नहीं है। वास्तव में यह धरती का गहना हैं और प्रकृति का श्रृंगार करते हैं। धरती पर हरियाली इन पेड़ों की ही देन है। मौसम, जलवायु, बारिस भी इन पेड़ों की देन है। यह हमें प्राणवायु देने के साथ ही पर्यावरण में मौजूद तमाम जहरीली गैसों को ग्रहण कर हमें शुद्ध आक्सीजन की पूर्ति करते हैं। अगर पेड़ न हों तो जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती।
प्राचार्य निखिल पाण्डेय ने कहा की हमें अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ – पौधे लगाने चाहिए। पर्यावरण संतुलन में पेड़ों की बहुत बड़ी उपयोगिता होती है। प्रवक्ता सत्यजीत त्रिपाठी ने कहा कि पेड़ – पौधों से हमें शुद्व हवा, छाया, फल तथा अनेक औषधियां प्राप्त होती है। सुधीर पटेल ने कहा कि पेड़ पौधों को अपने पुत्र के समान पाले। श्रीराम पटेल और अमर नाथ राय ने छात्र छात्राओं को पौधारोपण करने के लिए जागरुक किया। इस दौरान समस्त अध्यापक अध्यापिकावो के अतिरिक्त सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे l