20241113_062049

नहर की पुलिया का टूटा रेलिंग दे रहा दुर्घटना को दावत , पढ़े क्या बोले एसडीएम…..

सौरभ पाण्डेय

श्यामदेउरवा:- श्यामदेउरवा में घनी आबादी से होकर गुजरने वाली नहर के पुलिया का रेलिंग काफी दिनों से टूटा हुआ है। टूटा हुआ रेलिंग दुर्घटना को दावत दे रहा है। जिम्मेदारों की लापरवाही कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। है। ग्रामीणों का कहना है कि इस नहर पुलिया से होकर श्यामदेउरवां कस्बे से बड़हरा बरईपार , परसौना , सुमेरगढ़ , मंगलपुर , नटवां जंगल समेत दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन रोज होता है। पुलिया का एक तरफ का रेलिंग काफी दिनों से टूटा हुआ है। पुलिया का रेलिंग नहीं होने के कारण चारपहिया व बाइक सवारों के नहर में गिरने की आशंका बनी रहती है। इसके बावजूद जिम्मेदार नहर पुलिया पर रेलिंग बनवाने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। टूटी रेलिंग के चलते आए दिन बाइक सवार व साइकिल सवार समेत कई राहगीर रात में अंधेरा होने के कारण गिरने की आशंका बनी रहती है। मालवाहक भारी वाहन भी इसी मार्ग से होकर आते जाते रहते हैं। बड़हरा बरईपार आने-जाने में भी लोगों को भी दिक्कत हो रही है। खतरनाक होने के कारण लोग इस टूटी पुलिया के इर्द गिर्द आने से डरने लगे हैं। नहर की टूटी रेलिंग से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
इस सम्बंध में सदर उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी नही थी, जल्द ही विभागीय अधिकारी को निर्देशित करके पुलिया के रेलिंग का मरम्मत करा दिया जाएगा।