———————————————
सौरभ पाण्डेय
गोरखपुर। गुलरिहां थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला है । पिछले एक सप्ताह में कई बार पोखरे के पट्टा धारकों से थानेदार के नाम पर लगभग 50 किलो मछलियां वसूली गई । मामला किसी प्रकार प्रभारी निरीक्षक तक पहुंची, तो वे नाराज हो उठे । बताया जाता है कि एस ओ साहब शाकाहारी हैं । ऐसे में उनके नाम पर मछलियों की वसूली उन्हें काफी नागवार लगी । थानेदार ने पट्टा धारकों को बुलाकर वसूली करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर भी लिखवा ली । लेकिन जब मामला मुकदमा दर्ज कराने तक पहुंचा । तो क्षेत्र के एक दरोगा जी सामने आ गए और उन्होंने एस ओ के सामने मछली वसूलने में अपनी भूमिका स्वीकार कर लिया। थानेदार ने खाकी की बदनामी को छुपाने के पट्टाधारकों को स्वयं पैसा देकर मामले को किसी तरह निपटा दिया। गुलरिहां थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के द्वारा दिये गये तहरीर मे कहा गया था कि ग्राम समाज का पोखरा दस साल के लिए पट्टा पर लिए हैं । जैनपुर गांव के निवासी एक व्यक्ति अपने को थानेदार का करीबी बताते हुए मछली की वसूली करते हैं । पट्टा धारकों ने जब विरोध किया तो, दोनों में कहासुनी होने लगी। मामले की जानकारी होने पर थानेदार ने खुद को शाकाहारी बताते हुए कड़ी नाराजगी जाहिर किया। पट्टाधारकों को तहरीर देने को कहा था ।