20241113_062049

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली बनाकर मतदान के लिये जागरूक किया गया

पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज परतावल बाजार में जनपद में 1जून को होने वाले लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसके अंतर्गत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगोली बनाकर लोगों को संदेश देने का प्रयास किया किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. दीनबन्धु शुक्ल ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए शत प्रतिशत मतदान आवश्यक है। महराजगंज जनपद अधिक से अधिक मतदान कर पूरे प्रदेश और देश में पहला स्थान प्राप्त कर सकता है। इसके लिए सभी लोगों को जागरुक होकर आगामी 1 जून को अपने घरों से निकलकर बिना किसी भय या पक्षपात के विवेकपूर्ण ढंग से मतदान करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी ने विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से अधिक से अधिक मतदान के लिए अपील किया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मतदान के द्वारा ही हम अपने लोकतंत्र को मजबूत बनाकर जिम्मेदार प्रतिनिधि का चयन कर सकेंगे। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक विनोद कुमार राव, दीपंकर पाण्डेय, रीता यादव, सारिका पाण्डेय, धर्मेन्द्र सिंह, नूतन मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, डॉ अंशुमान त्रिपाठी, परमिंदर वर्मा, दिग्विजय यादव, कन्हैया यादव, अजीत कुमार श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र, दिलीप गुप्ता, नवी अहमद, रवि प्रकाश सहित अधिकांश शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।