महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बरगदही में शुक्रवार की दोपहर घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बरामद हुआ। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार भिटौली थाना क्षेत्र के बरगदही निवासी रजिउल्लाह 22 वर्ष बाइक लेकर सिसवा मुंशी चौराहे की तरफ गया था। बाइक की साइलेंसर से तेज आवाज निकलने के कारण पुलिस ने उसे रोक लिया और बाइक को चौकी में खड़ा करा लिया पुलिस ने कहा कि पहले साइलेंसर लगवा लो फिर बाइक ले जाना उसके बाद राजिउल्लाह घर चला गया,जुमा की नवाज अदा करने के बाद जब परिजन आए तो देखा कि वह घर में अचेतावस्था में है। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी परतावल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मामा ने जताई हत्या की आशंका
भिटौली क्षेत्र के बरगदही में संदिग्ध परिस्थितियों में हुए युवक की मौत के मामले में मृतक के मामा सनौवर ने हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि जायदाद के लालच में मृतक के पिता और फूफा ने उसकी हत्या कराई है। मृतक युवक के नाम से जो खेत था उसे उसके पिता व फूफा ने अपने नाम से बैनामा करा लिया है और उसको पैसा भी नही दिया जमीन का खारिज दाखिल होने के बाद उसको घर से भगा दिया उसके मामा ने यह आरोप लगाया कि उसकी दादी चार दिन से गोरखपुर थी शुक्रवार की सुबह ही गोरखपुर से आई है साजिश के तहत उसको जहर दे दिया गया है मामा सनौवर ने बताया कि राजिउल्लाह की मां की मौत भी संदिग्ध परिस्थितियों सन 2000 में हुई थी तब राजिउल्लाह कुछ माह का था मां की मौत के बाद दादा वारिश अली ने अपने पोता राजिउल्लाह को कुछ जमीन दिया था
चौकी प्रभारी सिसवा मुंशी अखिलेश यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है