IMG-20250312-WA0001

महाराजगंज की बिटिया ऐशवर्या ने यूपीएसी में 10 वीं रैंक लाकर जिले का बढ़ाया मान

महराजगंज:कोल्हुई क्षेत्र के मैनहवा गांव टोला मंझरिया कि बेटी ने यूपीएसी में 10 वीं रैंक लाकर जिले का मान बढ़ाया है बेटी ऐशवर्या प्रजापति ने जिले का मान बढ़ाया है पिता रामकोमल प्रजापति ने बताया कि ऐशवर्या ने इंटरमीडिएट लखनऊ से किया है इसके बाद बीटेक की पढ़ाई उत्तराखंड से किया है ऐशवर्या विशाखापत्तनम के एलएंनटी कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्यरत थी उन्होंने ने दूसरे प्रयास में यह मुकाम हासिल किया है