महराजगंज : शिक्षा वह अनमोल धरोहर है, जिसके माध्यम से व्यक्ति अपना सर्वांगीण विकास कर समाज व देश के उत्थान में अपनी महती भूमिका का निर्वहन बेहतर तरीके से कर सकता है। यह बातें सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने गुरुवार को शहर के पंडित दीन दयाल इंटर कॉलेज में आयोजित वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहीं।इसके पूर्व कार्यक्रम में मेधावियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तो उनके चेहरे खिल उठे।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्थापक विजयबहादुर सिंह ने कहा कि परीक्षा में अर्जित किए गए अंक किसी विद्यार्थी की मेधा का मापक नहीं हो सकता फिर भी छात्रों को चाहिए कि वे बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए निरंतर परिश्रम करते रहना चाहिए। कार्यक्रम को प्रधानाचार्य डा. शैलेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी व सिटीजन फोरम के महासचिव विमल कुमार पांडेय, शमशुल हुदा खान, जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज के डा. शांतिशरण मिश्र व संस्था के संस्थापक विजयबहादुर सिंह तथा डायरेक्टर दुर्गेश सिंह ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा किया गया रैंप वाक आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत अपने अपने कक्षा वर्ग से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित करने वाले छात्रों में उमंग प्रजापति, विंध्याचल नायक, खुशबू गुप्ता, आस्था उपाध्याय, आदित्य यादव, माहिरा हुसैन, आकृति गुप्ता, तनु वर्मा, मुस्कान प्रजापति, देशदीपक यादव ने बेहतर प्रदर्शन किया।