श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्रामसभा लखिमा नहर के पूल पर रोड रोलर चढ़ाने के दौरान रोड रोलर का ब्रेक फेल हो जाने के कारण हुई दुर्घटना रोलर के नीचे दबकर ड्राइवर की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बारीगांव के पकडीयहवा टोला थाना क्षेत्र घुघली के निवासी तूफानी सिंह पुत्र मुकुत सिंह उम्र 65 वर्ष जिला कुशीनगर मंसूरगंज के ग्रामसभा शाहपुर में सड़क निर्माण का कार्य चल है जिसमे रोड रोलर चलाने का कार्य करते थे। सड़क निर्माण के दौरान ही रोड रोलर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी जिसकी मरम्मत करा के शनिवार की सुबह रोड रोलर चलाकर अपने कार्य क्षेत्र की ओर जा रहे थे कि रास्ते मे ग्रामसभा लखिमा के समीप नहर के पूल की उचाई ज्यादा है तूफानी ने जैसे ही रोड रोलर पूल पर चढ़ाने का प्रयास किया रोड रोलर अनियंत्रित होकर पिछे की ओर जाने लगा इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि रोड रोलर का ब्रेक फेल हो गया था ड्राइवर द्वारा रोलर को रोकने के सारे प्रयास विफल होने के कारण रोड रोलर ड्राइवर तूफानी रोलर से सड़क के किनारे स्थित खेत (गड्ढे) में कूद गए इस दौरान रोड रोलर भी उनके सामने आ गया ड्राइवर ने बचने का प्रयास की पर रोड रोलर के पिछले पहिये के जद में आ गए जिस कारण ड्राइवर तूफानी की दर्दनाक मौत हो गई सूचना पा कर मौके पर पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह भी पहुचें मौके पर पहुचीं इस संबंध में परतावल चौकी प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।