20241113_062049

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा कल, महराजगंज में दो केन्द्रो पर होगी परीक्षा

महराजगंज: कोरोना काल में तमाम अटकलों और परीक्षा के विरोध के बावजूद भी कल यानी कि 9 अगस्त को यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 (UP BEd JEE 2020) का आयोजन किया जाएगा। दरअसल आशंका जताई जा रही थी कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के चलते परीक्षा को स्थगित कर दिया जाएगा। इसको लेकर तमाम छात्रों ने विरोध भी दर्ज कराया था। लेकिन आखिरकार परीक्षा का आयोजन लखनऊ यूनिवर्सिटी ने तमाम अटकलों के बाद साफ कर दिया था कि परीक्षा अपने तय शेड्यूल के मुताबिक 9 अगस्त को होगी।
महराजगंज जिले में दो परीक्षा केंद्र गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इण्टर कॉलेज, जेएलएनएस पीजी कॉलेज में बनाए गए हैं। दोनो परीक्षा केंद्रों में पांच-पांच सौ परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा देने की व्यवस्था की गई है। एग्जाम दो पालियों में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 होगी और वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी। एक छात्र से दूसरे छात्र के बीच में करीब आठ फुट की दूरी रखी गई है।

परीक्षा केंद्र के भीतर घुसने से पहले परीक्षार्थी, स्टॉफ समेत केंद्र से जुड़े हुए हर शख्स का थर्मल स्क्रीनिंग होगी। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के भीतर हर कक्षा और जिस पर बैठकर स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे, उन टेबल और चेयर को पूरी तरह से सैनेटाइज किया गया है। इसके अलावा स्टूडेंट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्र पर सैनेटाइजर और हैंडवाश की सुविधा रखी गई है। इसके अलावा परीक्षा में नकल रोकने के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।