IMG-20250312-WA0001

Coronavirus: महराजगंज में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा रेकॉर्ड मरीज मिले

महराजगंज। जिले में हर रोज कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं। महराजगंज में पिछले 24 घंटे में 108 नए केस आए हैं, जो कि एक दिन में नए संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड है। कोरोना मरीजों के जारी रिपोर्ट में महराजगंज ब्लॉक के 18, घुघली के 10, नौतनवा के 41, मिठौरा के 2, निचलौल के 10,पनियरा के 1, परतावल के 3 सिसवा के 16 के अलावा 7 अन्य मरीज़ मिले हैं। इसमें पांच गोरखपुर के रहने वाले हैं। अच्छी खबर यह भी है कि आज 16 लोग कोरोना से स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए।