परतावल। शासन के निर्देश पर जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला आयोजित हुआ। एसीएमओ डॉ. राकेश कुमार परतावल क्षेत्र के न्यू पीएचसी हरपुर तिवारी में पहुंच आरोग्य मेला का औचक निरीक्षण किया। अपराह्न सवा एक बजे तक 24 मरीज आरोग्य मेला में पहुंचे थे। एसीएमओ ने मरीजों के बातचीत किया। ठंड के इस मौसम में सेहत का विशेष ध्यान रखने की सलाह दिया।
एसीएमओ ने हरपुर तिवारी न्यू पीएचसी पर मौजूद डॉ. बीजी मौर्य,फार्मासिस्ट धीरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी, आयुष फार्मासिस्ट अतुलेन्द्र द्विवेदी, स्टाफ नर्स रिशू नायक, वार्ड ब्वाय चंद्रदेव, वार्ड आया भोली राय से आरोग्य मेला में मरीजों के इलाज की जानकारी लिया। स्वास्थ्य टीम ने बताया कि इलाज के लिए आए 24 मरीजों में से ज्यादातर मरीज बुखार व खांसी से पीड़ित थे। निशुल्क दवाईंया देकर मरीजों को स्वस्थ्य होने के लिए आवश्यक परामर्श दिया गया।