महराजगंज। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने एसपी को पत्र देकर एसएस ग्रुप मुण्डेरा कला में हुये विवाद की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष विजय जायसवाल ने कहा है कि 28 जुलाई 2020 को एसएस ग्रुप मुण्डेराकला के प्रोपराइटर श्रीमती पूनम सिंह पत्नी हरिकेश बहादुर सिंह के यहां नगर सहकारी बैंक शाखा महराजगंज द्वारा लगभग 15 लोग तीन गाडिय़ों से भरकर सांय 04:00 बजे आफिस में घुसकर गाली गालौज एवं मारपीट पर उतारू हो गये। पूनम सिंह व उनके पति हरिकेश बहादुर सिंह को फर्जी मुकदमें में फंसाने हेतु अपने कपड़े व फाइल को स्वत: फाडने लगे एवं अपशबदों का प्रयोग करते हुये देख लेने व बर्बाद कर देने की धमकी दी। यह सारा काम इस्माइल खान के अगुवाई में हो रहा था जो व्यापारी के वहां सीसीटीवी फुटेज में रिकार्ड है। फिर व्यापारी द्वारा फुट की कापी निकाल कर एसपी के ह्वाट्स एप नम्बर पर भेजा गया। उन्होंने फुटेज की काफी के साथ कोतवाली में तहरीर दिया। पुलिस ने इस मामले में इस्माइल खान व १५ अज्ञात पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि बैंक प्रंबंधन द्वारा लगातार व्यापारी को फर्जी मुकदमे में फंसाने एवं बर्बाद करने की धमकी दी जा रही है। इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई की मांग किया।
इस दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिंधिमंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्रानन्द जायसवाल, जिला मीडिया प्रभारी चन्द्रशेखर जायसवाल उर्फ चंदू ,गोविंद वर्मा आदि मौजूद रहे।