महराजगंज जिले के नगर पंचायत परतावल में पिछले कई महीनों से हो रही भारी बिजली कटौती से आम जनता काफी परेशान हैं जिसको देखते हुए पनियरा के विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ने एक और विधुत उपकेंद्र बनाए जाने की पहल किया है जिस विभाग द्वारा मंजूरी भी मिल गयी है।
यह उपकेंद्र परतावल से पनियरा रोड पर स्थित हरपुर तिवारी के आस पास के गाँव मे जहां भी जमीन की उपलब्धता होगी वही बनाया जाएगा।इसके लिए विभाग भी अपने स्तर से जमीन खोजने में लग गया है। शनिवार को पनियरा विधायक ने एसडीएम सदर दिनेश मिश्र से वार्ता भी किया और जल्द से जल्द जमीन की पैमाइस कराकर जमीन उपलब्ध कराने की बात कही।वही एसडीओ परतावल संतोष कुमार सिंह से भी बात करके जल्द से जल्द विधुत उपकेंद्र को स्थापित करने का निर्देश दिया।सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायत कुड़वा उर्फ मुरकटिया में भी ग्राम सभा की कुछ जमीन को चिह्नित किया गया जो मानक के अनुरूप भी है इसके लिए भी विभाग अपने स्तर से सर्वे शुरू कर दिया है। इसके अलावा हरपुर तिवारी,महदेवा, तरकुलवा भटगांवा,लक्ष्मीपुर जरलहिया,कुड़वा उर्फ मुरकटिया, बुद्धिरामपुर, सिरसिया मलमलिया आदि गांवों में भी जमीन की तलाश शुरू कर दी गई है।जैसे ही जमीन उपलब्ध होती है विभाग अपना कार्य शुरू कर देगा।
इस संबंध में अवर अभियंता परतावल सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि परतावल फिटर पर कुल 40 हजार कनेक्शन (उपभोक्ता ) है। यहां से भटहट, परतावल, घुघुली, बारीगांव,पनियरा,हरपुर चौक एवं परतावल चौराहे का बिजली सप्लाई दी जाती है। एक अतिरिक्त उपकेंद्र बन जाने से भार कम हो जाएगा तथा लो बोल्टेज की समस्या भी दूर हो जाएगी।
इस संबंध में उप खण्ड अधिकारी द्वितीय महराजगंज संतोष कुमार सिंह से पूछे जाने पर बताया कि पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र सुधार योजना (आरडीएसएस) के तहत द्वितीय चरण में पावर हाउस का निर्माण होना है इसके तहत 60×60 मीटर स्टेण्डर्स के लिए तथा 50×50 मीटर जमीन भी उपलब्ध हो जाता है तो हरपुर चौक को सेन्टर मानते हुए उपकेंद्र की स्थापना की जाएगी।