20241113_062049

वृक्षारोपण कर लोगो को दिया गया जागरूकता का संदेश

भटहट:- 11 एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के सरपरस्ती में रीजनल रिस्पांस सेंटर आरआरसी गोरखपुर के निरीक्षक गोपी गुप्ता की अगुवाई में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर ज्योति इंटर कालेज नाहरपुर के प्रांगण में शुक्रवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम के द्वारा लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया गया। एनडीआरफ के निरीक्षक गोपी गुप्ता ने बताया की आज वृक्षारोपण अभियान का मुख्य उद्देश्य हमारी प्रकृति की रक्षा के लिए जागरूकता को बढ़ाना है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने एवं प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने की अपील की जिससे पर्यावरण को साफ एवं स्वच्छ रखा जा सके। इस दौरान एनडीआरफ के निरीक्षक राम यज्ञ शुक्ला, उपनिरीक्षक जयप्रकाश कुमार, एवं अन्य रेस्क्यूर, एवं ज्योति इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव , अध्यापक इम्तियाज हुसैन खान, रश्मि सिंह ,मधु उपाध्याय ,अजय कुमार यादव ,गीतू कुमारी,अमरेन्द्र कुमार एवं अन्य अध्यापक और स्कूल के समस्त बालक एवं बालिकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधों को लगाया गया। बताते चलें की वृक्षारोपण अभियान सरकार द्वारा वातावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए लगातार चलाया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक लोगों को शामिल करके पृथ्वी की हरियाली को बढ़ाने का भरसक प्रयास किया जा रहा हैं। कार्यक्रम के द्वारा जितने अधिक पेड़ पौधे होंगे उतना ही अच्छा वातावरण बना रहेगा।