महराजगंज। भाजपा नेता के खिलाफ दर्ज हत्या, रेप, पॉक्सो, एससी-एसटी एक्ट के मामले में केस दर्ज कराने के बाद बयान के दौरान मुकरने वाली पीड़िता व उसकी बहनों के पास से पुलिस ने नौ लाख रुपये बरामद किए हैं। आरोप है कि यह धनराशि दर्ज केस को वापस लेने के लिए दी गई थी। वहीं मामले को मैनेज कराने के मामले में सिपाही समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। विवेचना के दौरान साक्ष्य मिलने के बाद सीओ सदर अजय सिंह चौहान के आदेश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। कार्रवाई की जद में आया कांस्टेबल आबिद अली मीडिया सेल में तैनात था और एक दिन पहले हुए निलंबन के बाद पुलिस लाइन में था। उसके साथ गिरफ्तार दूसरा आरोपी शहर के बिस्मिलनगर निवासी गुड्डू उर्फ मुमताज है। सिपाही आबिद अली ने मामले को मैनेज कराने में अहम रोल निभाया था। गुड्डू उर्फ मुमताज धन का इंतजाम कराकर भाजपा नेता को दिया था। भाजपा नेता ने नौ लाख रुपया पीड़िता व उसके परिवार को दिया था।
भाजपा ने जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष राही मासूम रजा को पार्टी से किया निष्कासित
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष को दलित नाबालिग किशोरी का कथित तौर पर बलात्कार करने और उसके पिता की हत्या के आरोप में पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पदाधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। भाजपा के जिला संयोजक संजय पांडेय ने बताया कि पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मासूम रजा राही को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी समाप्त कर दी गई है।
पांडेय ने बताया कि मासूम रजा के खिलाफ महराजगंज कोतवाली में दुष्कर्म और हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे पार्टी की छवि खराब हो रही थी जिसके चलते उनकी प्राथमिक सदस्यता समाप्त की जा रही है और उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश और क्षेत्रीय नेतृत्व के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है। महराजगंज कोतवाली पुलिस ने राही के खिलाफ 17 वर्षीय दलित किशोरी के साथ कथित बलात्कार और इसका विरोध करने पर उसके पिता की हत्या करने के आरोप में मंगलवार (5 सितंबर) को प्राथमिकी दर्ज की थी।