20241113_062049

कंपनी के डायरेक्टर ने कर्मचारियों पर दर्ज कराया धोखाधड़ी का मुकदमा

भटहट:- गुलरिहा थाने में एक प्राइवेट कंपनी के डायरेक्टर ने अपने कर्मचारियों पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है । मिली जानकारी के अनुसार भटहट कस्बा निवासी दिव्यांश पाण्डेय ने तहरीर देकर बताया है कि वह एसआर विजन पावर सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के एसोसिएट डायरेक्टर हैं। उनकी कंपनी द्वारा प्राइवेट एवं सरकारी क्षेत्र में ठेके पर कार्य कराया जाता है। आठ महीने पहले कंपनी में अभिषेक राय पुत्र वंशीधर राय को साइट मैनेजर के पद पर और राजन पांडेय को अकाउंटेंट के पद पर रखा गया था। दोनों कर्मचारियों द्वारा कंपनी से मिले पैसे का इस्तेमाल अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का वेतन आदि देने में किया जाता था। आठ जून 2023 को कंपनी का हिसाब किताब जानने के लिए आडिट किया गया, तो 18 लाख और 15 लाख समेत कुल 33 लाख रुपए का गबन पाया गया। जांच में पाया गया कि दोनों ने मिलकर 33 लख रुपए को कर्मचारियों के वेतन आदि को देने के बजाए गबन कर लिया है। उसके बाद दोनों ने दो-चार दिन में पैसा वापस करने को कहा । लेकिन अचानक कंपनी के महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं कई चेक बुक आदि लेकर फरार हो गए। गायब किए गए चेक बुक में से एक चेक का प्रयोग कर शाहपुर थाना क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच से पांच लाख रुपए भी निकलने का प्रयास किया गया। गनीमत रहा कि बैंक मैनेजर द्वारा मामले की जानकारी दी गई तो , पेमेंट करने से रोक दिया गया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जे एन शुक्ल ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।