महराजगंज में ट्रकों और यात्री बसों से अवैध वसूली में लिप्त ARTO समेत 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ये लोग वसूली करते थे। पुलिस ने इस मामले में कोल्हुई थाने में केस दर्ज किया है।
एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया की कोल्हुई थाने में ट्रक ड्राइवर ने अवैध वसूली का आरोप ARTO, PTO समेत कुल आठ पर लगाया था। और थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। जिसको पुलिस ने संज्ञान लेकर अभियोग पंजीकृत कर जांच के बाद एक्शन लिया है। जिसमें जिले के ARTO, PTO समेत दो कर्मचारी और चार प्राइवेट व्यक्तियों को अरेस्ट किया गया है। एसपी ने आगे बताया की नौतनवा में भी बस संचालकों ने उक्त लोगों के ऊपर अवैध धन वसूली का आरोप लगाया गया था जिसके बाद नौतनवा थाने में भी अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है वहीं इन दोनों मामलों की विवेचना क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारी से कराई जा रही है।
इन आरोपियों में ARTO प्रदीप कुमार, मधुराप्रसाद पुत्र गोपी प्रलाप निवासी देवरी रुबाएं थाना बख्शी का तालाब, लखनऊ, महराजगंज के PTO, प्रर्वतन सिपाही मान सिंह पुत्र स्व.राम बहाल सिंह निवाली कोड़री थाना सहजनवा, गोरखपुर, प्रवर्तन सिपाही रामचन्द्र यादव पुत्र जगदीश यादव निवासी रामपुर थाना रामगढ़ ताल, वाहन चालक राधेश्याम पुत्र रामलौट निवासी वार्ड न.-10 देवकी पिक्चर पैलेस थाना फरेन्दा, महराजगंज, PTO सहायक गणेश मिश्रा पुत्र सियाराम निवासी पाण्डेय दुर्जनपुर थाना तरबगंज गोण्डा, अनूप तिवारी पुत्र राधेश्याम निवासी रानी खेड़ा थाना अतरौलिया हरदोई, जनार्दन कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी चुल्हावली थाना टुण्डला फिरोजाबाद की गिरफ्तारी की गई है। एसपी ने बताया कि इनके विरुद्ध पुलिस ने कोल्हुई और नौतनवा थाने में केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।