राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। संगठन के प्रदेश सचिव आशीष कुमार गौतम ने बताया कि प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण चंद वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान मनरेगा में प्रधानों को डोंगल की व्यवस्था देना, जिला योजना में प्रधानों के दो सदस्यों को नामित करना, मनरेगा के तहत अवशेष भुगतान को तत्काल भुगतान कराने हेतु, छोटी ग्रामसभाओं अलग से धन आवंटित करने समेत कई मांगों पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने मांगों पर आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सचिव आशीष कुमार गौतम, छोटे लाल पासवान और प्रहलाद सिंह शामिल थे।