सौरभ पाण्डेय
भटहट:- क्षेत्र के ग्राम पंचायत औरंगाबाद में स्थित परिषदीय स्कूल के बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अभिभावक बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीत एवं एकांकी देखकर प्रफुल्लित हो उठे। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका शशि पांडे ने बताया कि कक्षा तीन की अनन्या एवं कक्षा छह की अनामिका द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। कक्षा छह की छात्रा हलीमुन द्वारा ‘ सावन आया बादल छाया ‘ शीर्षक से कजरी गीत को प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया । छात्रा शुभी , काजल , सुहानी एवं अनुराधा द्वारा कैसे खेले जइबू सावन में गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया । कक्षा दो की छात्रा दीपाली व इषिता द्वारा स्कूल चले हम गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया । कक्षा आठ की छात्रा रंजना एवं रेनू द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । कक्षा छह की छात्रा रीति द्वारा शेर दिल नामक गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बच्चों को शिक्षिका श्वेता यादव द्वारा तैयार कराया गया था । कार्यक्रम का संचालन अर्चना त्रिपाठी द्वारा किया गया । इस दौरान सहायक अध्यापिका रीता रानी , प्रेम नारायण गुप्ता , रीता कुमारी जयसवाल , शकुंतला , प्रतिभा कुमारी , दीक्षा सिंह , सृष्टि कश्यप , शिल्पी कुमारी यादव , अखिलेश कुमार वर्मा , सरोज यादव , ममता रानी , अनीता देवी आदि लोग मौजूद रहे ।