20241113_062049

सिंचाई विभाग की तीन एकड़ जमीन को भाड़े पर देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसा स्थित सिंचाई विभाग की तीन एकड़ जमीन को कुटरचित दस्तावेज तैयार कर लीज पर देने वाले सदर कोतवाली क्षेत्र के अमरुतिया गांव निवासी चंचल चौबे उर्फ शिवभूषण चौबे को पुलिस ने सोमवार रात 10:00 बजे सदर कोतवाली के के०एम०सी० हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार किया है। सिंचाई विभाग की इस जमीन को लीज पर लेने वाले राजकुमार पुत्र हरिहर निवासी धर्मपुर थाना भिटौली को पुलिस तलाश कर रही है।

यह है पूरा मामला
सिंचाई खंड-2 देवरिया के जिलेदार तृतीय मनीष कुमार यादव ने भिटौली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि सदर कोतवाली क्षेत्र के अमरुतिया गांव निवासी चंचल चौबे उर्फ शिवभूषण चौबे अवर अभियंता बन कर भैंसा गांव स्थित सिंचाई विभाग की तीन एकड़ जमीन को धर्मपुर गांव निवासी राजकुमार को भाड़े पर दे दिया। इसके लिए चंचल चौबे ने राजकुमार से 14 लाख 45 हजार रुपये विभिन्न माध्यमों से लिया। बाद में चंचल ने 28 लाख 50 हजार रुपये का चेक राजकुमार के पक्ष में निर्गत किया। जिलेदार ने भिटौली पुलिस को तहरीर देकर आशंका जताई थी कि राजकुमार व चंचल चौबे दोनों मिलकर कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर ग्राम भैंसा स्थित विभाग की संपत्ति को हड़पने का प्रयास कर रहे हैं। जिलदार ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। जिसके आधार पर भिटौली पुलिस ने राजकुमार निवासी धर्मपुर थाना भिटौली एवं चंचल चौबे उर्फ शिव भूषण चौबे निवासी अमरुतिया महराजगंज थाना कोतवाली के विरुद्ध केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी थी।