20241113_062049

गोरखपुर के मियां साहब को बनाया गया अयोध्या मस्जिद निर्माण फाउंडेशन का उपाध्यक्ष, हुए सम्मानित

इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन का ट्रस्टी व उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सैयद अदनान फर्रुख अली शाह उर्फ मियां साहब को राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ _भारत गोरखपुर इकाई द्वारा किया गया सम्मानित

गोरखपुर। अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड ने ट्रस्ट बना दिया है। बोर्ड ने ट्रस्ट को इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन का नाम दिया है। अदनान फर्रुख अलीशा उर्फ मियां साहब को इसका ट्रस्टी और उपाध्यक्ष बनाया गया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ _भारत गोरखपुर इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष शमशाद आलम एडवोकेट व राष्ट्रीय प्रवक्ता ई.मो. मिन्नतुल्लाह के नेतृत्व में उनके आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की साथ ही साथ शाल ओढ़ाकर पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सरदार जसपाल सिंह ने गुरु नानक देव के 550 प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रकाशित स्मारिका भी भेंट की। इस अवसर पर शमशाद आलम एडवोकेट ने कहा कि समाज की एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी आपके ऊपर आ गई है और यकीनन उन जिम्मेदारियों को आप बखूबी तरीके से अंजाम देंगे। वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता ई.मो. मिन्नतुल्लाह ने कहा कि यह गोरखपुर शहर के लिए गौरव की बात है की इस ट्रस्ट के ट्रस्टी गोरखपुर से है और न सिर्फ यह अदनान फर्रुख अली शाह का सम्मान है बल्कि समस्त गोरखपुर वासियों का सम्मान है।
साथ ही साथ मियां साहब ने बताया कि बहुत जल्द ही अन्य बचे हुए सदस्यों का चयन किया जाएगा और उसके बाद आगे का प्रारूप तैयार करके उस पर ट्रस्ट काम करेगा । उन्होंने कहा कि जमीन ज्यादा है इस लिए मस्जिद के साथ-साथ वहां पर एक इस्लामिक रिसर्च सेंटर, एक अस्पताल, और एक कॉलेज का भी निर्माण कराया जाएगा। मीडिया प्रभारी अरशद अहमद ने अपना कीमती समय देने के लिए संघ की तरफ से मियां साहब का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर ई. मोहम्मद इज्जतुल्लाह, मोहम्मद सेराज शानू, अरशद अहमद, डॉक्टर के शर्मा, मिनहाज सिद्दीकी, अशफाक हुसैन मेकरानी, डॉक्टर राशिद हुसैन, राज शेख, मुस्तफा खान, अमरनाथ जयसवाल आदि उपस्थित रहे।