सौरभ पाण्डेय
भटहट:- क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैनपुर में स्थित रामचंद्र मेमोरियल इंटर कॉलेज के परिसर में मंगलवार को एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट संतोष कुमार द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया । इस दौरान छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कमांडेंट ने कहा कि शुद्ध हवा प्राप्त करने के लिए पौधारोपण करने के साथ ही उन पौधों का संरक्षण करना हम सभी का दायित्व है । कालेज के प्रबंधक डाक्टर गजेंद्र नाथ मिश्र ने कहा कि आधुनिक विकास की दौड़ में तेजी से सड़कों का निर्माण एवं सड़कों पर दौड़ने वाली गाड़ियों से निकलने वाला धूंआ पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचा रहा है । ऐसे में अपने आसपास की खाली भूमि में पौधारोपण कर उस नुकसान की भरपाई की जा सकती है। एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर सुधीर कुमार एवं गोपी गुप्ता द्वारा छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन की जानकारी दी गई । इस दौरान प्रधानाचार्य ममता शुक्ला एवं अन्य लोग मौजूद रहे । इसी क्रम में नटवां जंगल में स्थित अक्षयबर सिंह मेमोरियल पीजी कालेज में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं ने 250 आम एवं सागौन के पौधे लगाया। प्राचार्य डाक्टर रामाज्ञा सिंह , डाक्टर जय सिंह , अम्बरीष मल्ल आदि लोग मौजूद रहे।