20241113_062049

नगर सहकारी बैंक कर्मी की दबंगई सीसीटीवी में कैद, एक नामजद व पन्द्रह अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

महराजगंज। ऋण वसूली कराने गए नगर सहकारी के बैंक कर्मी का अपना कपड़ा व फाइल फाड़ने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सदर कोतवाली क्षेत्र के मुंडेरा कला के पूर्व प्रधान हरिकेश बहादुर सिंह ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मंगलवार सायं चार बजे नगर सहकारी बैंक के कर्मचारी इस्माइल तीन बोलेरो में पंद्रह लोगों के साथ उनके घर पहुंचे, घर में घुस कर महिलाओं से अभद्र व्यवहार किए। गाली गलौज करते हुए तोड़फोड़ करने लगे। फर्जी मुकदमा में फ़साने के लिए अपने ही हाथ से अपना कपड़ा व फाइल फाड़ने लगे। परन्तु घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना कैद हो गई। तहरीर के आधार पर बुधवार को पुलिस ने नगर सहकारी बैंक के कर्मचारी बौलिया निवासी इस्माइल व पंद्रह नाम पता अज्ञात के खिलाफ बलवा, हमला करने समेत धारा 147, 323, 504, 506, 452 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है।
मुंडेरा कला गांव निवासी हरिकेश बहादुर सिंह ने नगर सहकारी बैंक से ऋण लिया है। गारंटर के तौर पर अपनी जमीन के कागजात बैंक में बंधक रखे हैं। इसी ऋण वसूली के लिए मंगलवार शाम चार बजे नगर सहकारी बैंक के कर्मचारी इस्माइल तीन बोलेरो में पंद्रह लोगों के साथ उनके घर पहुंचे थे।