सौरभ पाण्डेय
भटहट:- गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट चौकी पुलिस की सक्रियता से एक महिला को दो दिन पहले आटो में छूट गया एक लाख रुपए की कीमत के जेवरात आदि रखा बैग वापस मिल गया। मिली जानकारी के अनुसार महाराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के डिंगुरी की रहने वाली अनीत जायसवाल पत्नी चंद्रकेश जायसवाल 22 जून को गोरखपुर शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में अपने बीमार पिता को देखने गई थी । वापस लौटते समय आटो बदलने के लिए भटहट कस्बे के बैरियर तिराहे पर उतर गई। इस दौरान महिला का बैग जिसमें मंगलसूत्र व अंगूठी के साथ ही कुछ पैसे थे वह आटो में ही छूट गए । लगभग दो सौ कदम आगे बढ़ने के बाद महिला को बैग की याद आई जब तक वह पीछे मुड़ी तब तक आटो जा चुका था। पीड़ित महिला मामले की जानकारी भटहट चौकी पुलिस को देकर घर चली गई । इधर चौकी प्रभारी विनय कुमार सिंह ने चौराहे के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया तो सफेद पट्टी लगी ऑटो नजर आई। शनिवार को सिपाही विश्वजीत सिंह को संदिग्ध आटो दिखाई दिया । सिपाही ने हाथ देकर आटो को रोकना चाहा तो वह भागने लगा । दौड़ाकर पकड़े जाने पर आटो चालक ने पहले तो साफ इनकार कर दिया । लेकिन सीसीटीवी फुटेज दिखाने पर अपना जुर्म कबूल कर लिया और कहा कि बैग वह अपने गोरखपुर धर्मशाला बाजार स्थित मकान पर रखा है । उसके बाद पुलिस ने पीड़िता को फोन कर बुलाया और आटो चालक के घर जाकर बैग वापस दिला दिया । अपना खोया बैग व जेवरात वापस पाकर महिला के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई।