20241113_062049

पत्रकार से परिचालक को उलझना पड़ा महंगा,अग्रिम आदेश तक ड्यूटी से हटाया गया

महराजगंज जिले के नगर पंचायत परतावल निवासी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार राम प्रवेश उपाध्याय बुद्धवार को अपने किसी निजी कार्य से रात आठ बजे के करीब गोरखपुर डिपो की रोडवेज बस से परतावल से गोरखपुर जा रहे थे और कन्डेक्टर से पत्रकारों के लिए आरक्षित सीट को खाली करके दिलाने का आग्रह किया। क्योंकि इस सीट पर कोई पहले से ही बैठ गया था।जिस पर कन्डेक्टर ने कहा कि मैं सीट खाली नही करा सकता आपको चलना है तो खड़े होकर चलना पड़ेगा। इसी बात को लेकर परिचालक अरुण पाण्डेय और पत्रकार में बहस होने लगी।इसकी शिकायत पत्रकार राम प्रवेश उपाध्याय ने तत्काल बस में लिखे टोल फ्री नंबर और आरएम तथा एआरएम गोरखपुर डिपो से किया।पत्रकार की शिकायत का संज्ञान लेते हुए परिवहन हेड आफिस लखनऊ से अधिकारियो ने तत्काल परिचालक से फोन पर बात किया और पत्रकार की सीट पर बैठे हुए व्यक्ति को हटाकर सीट पर मान्यता प्राप्त पत्रकार को बैठाने का आदेश परिचालक को दिया।
अधिकारियो की बात को दर किनार करते हुए कन्डेक्टर वरुण पाण्डेय ने सीट उपलब्ध नही कराया ।इससे नाराज पत्रकार ने इसकी शिकायत पुनः क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक से किया।लेकिन बातचीत के दौरान संतोषजनक जवाब नही देने पर इसकी शिकायत परिवहन विभाग के मंत्रालय को किया। जिसका संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को तत्काल कार्यवाही करते हुए पूरे मामले में क्या कार्यवाही हुई आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। यह सब बातचीत होने में देर रात होने के कारण गुरुवार को सुबह 10 बजे कार्यालय खुलते ही विभागीय अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए परिचालक वरुण पाण्डेय को जांच पूरी होने तक ड्यूटी से हटाने का निर्देश दिया और सहायक क्षेत्रीय अधिकारी गोरखपुर महेश चंद्र को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
इस संबंध में एआरएम गोरखपुर डिपो महेश चंद से पूछे जाने पर बताया की मामला संज्ञान में आते ही परिचालक वरुण पाण्डेय को अग्रिम आदेश तक ड्यूटी से हटा दिया गया है और क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गोरखपुर को भी इसकी सूचना दे दी गयी है।तथा एक सप्ताह के अंदर परिचालक को अपना पक्ष कार्यालय में साक्ष्य के साथ प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।