20241113_062049

शुद्ध पेयजल प्रयोग के लिए लोगों को किया गया जागरूक

सौरभ पाण्डेय

भटहट:- राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे के तत्वाधान में प्योर लाइफ सोसायटी द्वारा विकास खंड भटहट के विभिन्न ग्राम पंचायतो में बुधवार को शुद्ध पेयजल प्रयोग के प्रति लोगों को जागरूक किया गया । इस दौरान रघुनाथपुर , चकखान मोहम्मद , खिरिया , परशुरामपुर , बनचरा , महरी , बैलों , तरकुलहीं , नियामतपुर , पोखरभिंडा आदि ग्राम पंचायतों में लोगों को बताया गया कि शुद्ध पेयजल का प्रयोग कर विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियों से बचा जा सकता है । जागरूकता टीम में शामिल लोगों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों जैसे गर्भवती माताओं , धात्री महिलाओं व किशोरियों के साथ ही स्वयं सहायता समूह की सदस्यों के साथ बैठक कर शुद्ध पेयजल के लिए लोगों को जागरूक करने के विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया । इस दौरान सभी गांवों में स्थित न्यूनतम पांच पेयजल स्रोतों के पानी की जांच भी की गई। डीपीसी सक्षम यादव ने बताया कि यह जागरूकता कार्यक्रम खंड विकास अधिकारी कुमारी प्रियंका के देखरेख में संचालित किया जा रहा है । इस दौरान जिला समन्वयक विपिन सिंह , युनिसेफ के जल जीवन मिशन सलाहकार धर्मेंद्र कुमार, डीपीसी सक्षम सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।