20241113_062049

टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट: कम्हरिया ने गनेशपुर को हराकर जीता टूर्नामेंट

सेमीफाइनल में कमहरिया ने सोहरौना राजा को तथा गनेशपुर ने तुलसीपुर को हराया
प्रतियोगिता में कुल 36 टीमों ने किया प्रतिभाग
भिटौली

तुलसीपुर में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट महासंग्राम के तीसरे दिन फाइनल मुकाबला कमहरिया और गनेशपुर के बीच खेला गया जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कमहरिया की टीम ने चार ओवर के मैच में गनेशपुर के खिलाड़ियों के समक्ष 26रनों का लक्ष्य रखा। जिसके ज़बाब में 22रन में ही गनेशपुर की टीम आल आउट हो गई। इस तरह चार रन से कमहरिया के खिलाड़ियाें ने मैच जीतकर प्रतियोगिता के ट्राफी पर कब्जा किया। कमहरिया के हरफनमौला खिलाड़ी विजय को मैन आफ द मैच और मैन आफ द सीरीज चुना गया।सेमीफाइनल में कमहरिया ने सोहरौना राजा को दो विकेट से तथा गनेशपुर ने तुलसीपुर को तीन विकेट से हरा फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में कुल 36टीमों ने प्रतिभाग किया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह,डीडीआईसी के प्रबंधक जितेंद्र मिश्र, एडवोकेट विजय शंकर पांडेय,केडीआईसी के प्रबंधक सुनील पांडेय,होप पब्लिक स्कूल के ई राजन जायसवाल,संजीत सिंह,तेनू मद्धेशिया,सूरज अग्रहरी ने किया। खिलाड़ियों को जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र चौहान व डा.सोहराब खां ने पुरस्कृत किया। कमेंट्री अंकित मणि, शैलेष श्रीवास्तव और वशीम खां ने किया। स्कोरिंग अख्तर खान ,मेराज खां,प्रिंस उपाध्याय ने किया। अंपायर शहजाद खान, सहगल खान,नसीम, इरशाद रहे। एडवोकेट शुभम शुक्ल, इश्तियाक अहमद, रमेश कन्नौजिया, विजय शुक्ल, यासीन खां मौजूद रहें।