20241113_062049

अब आदर्श थाना के रूप में जाना जाएगा श्यामदेउरवा

एसपी ने प्रभारी निरीक्षक कक्ष एवं भोजनालय का किया उदघाटन

सौरभ पाण्डेय

श्यामदेउरवा:- श्यामदेउरवा थाना इन दिनों अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में है। पिछले चार महीने से यहां थाने के सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है। वर्तमान समय में थाने का नजारा पूरी तरह से बदल चुका है। महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाने में शामिल कुल 75 गांव शामिल हैं। लेकिन वर्तमान समय में थाने की खूबसूरती देखकर हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है। पाँच माह पहले यहां थानेदार के रूप में रामाज्ञा सिंह को थानेदार का चार्ज मिला। थाने की बदहाल स्थिति को देखकर उन्होंने क्षेत्र के गणमान्य व संभ्रांत लोगों से जनसहयोग से थाने के सुंदरीकरण को लेकर चर्चा की तो लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई। आज काफी हद तक थाने की स्थिति बदल चुकी है। थाने का बाहर से लेकर अंदर तक का नजारा पूरी तरह से बदल चुका है। नए वर्ष में नए कलेवर के साथ यहां तैनात पुलिसकर्मियों के साथ स्थानीय लोगों को भी आकर्षित कर रहा है।

श्यामदेउरवा थाने में यह हुए कार्य

श्यामदेउरवा थाने में पिछले पाँच महीने में थाना परिसर में इंटरलाकिग की व्यवस्था की गई। थाने में आने के लिए सड़क, प्रवेश द्वार, महिला हेल्प डेक्स, भोजनालय, भवन का निर्माण, विवेचना कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष, प्रभारी निरीक्षक कक्ष, आगन्तुक कक्ष, बाथरूम की मरम्मत के साथ-साथ टाइल्स व पानी की टंकी एवं टोटी लगाई गई। बैरकों की मरम्मत के साथ-साथ क्षतिग्रस्त दरवाजे खिड़कियों को बदला गया। थाना परिसर में मंदिर निर्माण भी कराया जा रहा है। पूरे थाने की रंगाई- पुताई भी कराई गई है। हालांकि कुछ कार्य अभी बाकी है, जिसका निर्माण चल रहा है।

क्या कहे प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह

प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों के परस्पर जनसहयोग व उच्चाधिकारियों के परामर्श से थाने का सुंदरीकरण कराया गया है। नए वर्ष में थाने के सुंदरीकरण की प्रकिया पूरी हो गयी है। इस कार्य से मन को काफी संतोष प्राप्त हो रहा है।