20241113_062049

दर्दनाक: गाय को बचाने के चक्कर मे जिन्दा जले मां-बेटे, पसरा मातम

महराजगंज। जिले के भिटौली थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें एक झोपड़ी में आग लगने से मां बेटे की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में मातम छा गया, घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी थी। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा भिटौली थाना क्षेत्र के अमवा भैंसी गांव में हुआ है, बताया जा रहा है कि यहां के विजयनाथ के वहां झोपड़ी में एक गाय रहती थी। उसी झोपड़ी में मच्छर से गाय को बचाने के लिए आग रखी गई थी, जिससे झोपड़ी में आग लग गई, देखते ही देखते झोपड़ी धू-धूकर जलने लगी। झोपड़ी के अंदर बंधी गाय को बचाने के लिए विजयनाथ की पत्नी कौशल्या देवी (55 वर्ष) और बेटा रामाशीष (34 वर्ष) झोपड़ी के अन्दर गए, इसी बीच जलती झोपड़ी दोनों के ऊपर गिर गई। इस दौरान आग बढ़ती ही गई और कौशल्या देवी और रामाशीष दोनों जिंदा जल गए। दोनों के साथ झोपड़ी खाक हो गई, घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी, जानकारी के बाद भिटौली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

मृतक रामाशीष के दो बच्चे हैं। पांच साल का बेटा दिव्यांशु पटेल और सात साल की बेटी अनन्या पटेल है। वे अपने माँ बबिता के साथ विलाप करते रहे। बच्चों और पत्नी की चीख-पुकार को सुनकर पूरा माहौल गमगीन हो गया।