IMG-20250312-WA0001

लोहे की रॉड से पीटकर पति ने की पत्नी की हत्या

महराजगंज। घुघली में एक हैरान कर देने वाली घटना में एक व्यक्ति ने शुक्रवार की देर रात को अपनी पत्नी की लोहे की रॉड से वार कर हत्या कर दी।
घटना घुघली थाना क्षेत्र के मेदनीपुर गांव की है। मृतका की पहचान प्रतिभा के रूप में हुई है। आरोप है कि दंपती के बीच शराब के सेवन की बात को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। बाद में आरोपी पति हेमंत गौड़ ने अचानक गुस्से में आकर लोहे की रॉड उठाकर प्रतिभा पर हमला कर दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई, सूचना पर पहुंचे प्रतिभा के परिजन इलाज के लिए घुघली ले गए जहाँ से उसे सदर अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है।