IMG-20250312-WA0001

बाइक टकराने पर भिड़े, रेलवे कर्मियों से मारपीट कर किया लहूलुहान

महराजगंज। कोल्हुई थाना क्षेत्र के सोंधी गांव के पास बृहस्पतिवार शाम दो बाइक टकराने के बाद चालकों के बीच कहासुनी हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों लोगों ने हंगामा कर मार पीट कर लिया। जिसमें एकमा निवासी हरिश्चंद्र व उसके साथी को मनबढ़ों ने जमकर पीट दिया। इस मारपीट में दोनों लहूलुहान हो गए। भगीरथपुर रेलवे स्टेशन के करीब नहर पर बन रहे पुल से ड्यूटी कर के वापस आरहे थे। हरिश्चंद्र ने तीन व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है। एसओ कोल्हुई महेन्द्र यादव ने बताया कि दोनों बाइक टकराने को लेकर विवाद हुआ है। जांचकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।