IMG-20250312-WA0001

बकाया की नोटिस देने गये बिजली कर्मी को पीटा

पनियरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा खुर्द में गुरुवार को संविदा पर तैनात दो लाइनमैन को गांव के एक जनप्रतिनिधि ने बुरी तरह से मारपीट कर भगा देने का आरोप लगया है घटना की नामजद तहरीर थाने पर पीड़ितों ने दी है।
संविदा पर तैनात लाइनमैन रविन्द्र सिंह व सुर्यनारायण की तहरीर के अनुसार वे उक्त गांव में एक व्यक्ति को बीस हजार रूपये बिजली के बकाये का नोटिस दे रहे थे कि गांव के ही एक जनप्रतिनिधि आये और अपशब्दों का प्रयोग करते मारने पीटने लगे। दोनों लोग किसी तरह से जान बचाकर कर वहां से भागे।
इस बावत अवर अभियंता कमलेश का कहना है कि दोनों लाइनमैन ने घटना की तहरीर थाने पर दी है। वहीं थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच पड़ताल किया जा रहा है।