20241113_062049

छात्रों को अपने लक्ष्य प्राप्ति का होना चाहिए जुनून:सदर एसडीएम,मोहम्मद जसीम

पंचायत इंटर कॉलेज परतावल बाजार में आज वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम आयोजित गया। इसके अंतर्गत गृह परीक्षा के विभिन्न कक्षाओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त किए छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सदर मोहम्मद जसीम ने प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरष्कृत किया । अपने उद्बोधन में उन्होंने बच्चों को भविष्य में सफल होने के लिए कई मंत्र दिए। उन्होंने कहा कि सबसे पहले छात्रों को अपने लक्ष्य की जानकारी होनी चाहिए ।अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जुनून का होना आवश्यक है। भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि हमें उनकी तरह से अपना जीवन विकसित करना चाहिए। कठिन परिश्रम से ही सफलता प्राप्त होगी । विद्यालय के प्रधानाचार्य डा दीनबन्धु शुक्ल ने बताया कि विद्यालय में अधिकांश छात्र छात्राएं ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं। जीवन में सफल होने के लिए विपरीत परिस्थितियों में भी अपने को मजबूत रखना आवश्यक है। वही बच्चे सफल होते हैं जो परिस्थितियों से सामंजस्य स्थापित कर लक्ष्य की तरफ बढ़ने का संकल्प लेते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक जयंती त्रिपाठी ने बताया कि विद्यालय क्षेत्र में शिक्षा के विस्तार के लिए प्रभावी तरीके से कार्य कर रहा है । संस्था का लक्ष्य लोगों को संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान करना है जिससे कि वे जीवन के हर क्षेत्र में सफल हो सके। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी ने विद्यालय की तरफ से उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक विनोद कुमार सिंह, डॉ अंशुमान त्रिपाठी, देवेंद्र पाण्डेय,कन्हैया यादव, दीपंकर पाण्डेय,परमेंद्र वर्मा आनंद सोनी, मंजरी त्रिपाठी ,प्रीति सिंह, सौरभ पाठक, रामनारायण अजय सैनी, सोनू बाबा, दिनेश उपाध्याय,दिलीप गुप्ता,नवीआलम अंसारी, मधुरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी, रवि प्रकाश धर द्विवेदी, दिग्विजय यादव, बाल्मीकि सिंह, विनय यादव ,रीता यादव ,अजय पासवान ,सुधीर गुप्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अजीत कुमार श्रीवास्तव ने किया।