20241113_062049

महराजगंज: प्रधान डाकघर के लिए धन स्वीकृत, डेढ़ एकड़ भूमि पर बनेगा नया भवन

महराजगंज । जनपद मुख्यालय पर बहु प्रतीक्षित डाकघर के नए भवन निर्माण के लिए 7 करोड़ 83 लाख 67 हजार 392 रुपए की स्वीकृति केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के प्रयास से मिली है। जिला मुख्यालय पर डेढ़ एकड़ जमीन पर प्रधान डाक के लिये एक नया भवन बनना है। प्रशासन ने करीब दो वर्ष पहले डाक विभाग को जमीन उपलब्ध कराया था। विगत दिनों अभियंताओं की टीम द्वारा महाराजगंज पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण करने से निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की आस जग गई है। सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जनपद के विकास के लिए प्रत्नशील रहते हैं। इसी का परिणाम है नए डाकघर भवन के निर्माण के लिए धन की स्वीकृति मिली है। अब जल्द निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। भाजपा जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, नपा निर्वतमान अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल, बैजनाथ पटेल, संजीव शुक्ला, रमेश पटेल, ओम प्रकाश पटेल, राकेश अग्रहरी, सानंदन पटेल, मानवेंद्र सिंह, वीरेंद्र लोहिया व सच्चिदानंद त्रिपाठी आदि लोगो ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के प्रयास की सराहना की और धन स्वीकृति पर खुशी का इजहार किया है।