भिटौली, महराजगंज। यूपी नेडा के बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना अंतर्गत भिटौली में 10 सोलर स्ट्रीट लाइट गांव के प्रमुख स्थानों पर लगने के लिए आया। जिसमें से एक मंदिर पर लगना था मंदिर पर स्ट्रीट लाइट न लगाने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है ।मंदिर के पुजारी राधेश्याम तिवारी ने कहा कि मंदिर में सुबह व शाम लोग आरती पूजन के लिए आते हैं लेकिन सोलर लाइट यहां नहीं लगा। मंदिर पर सोलर लाइट न लगाने से मंदिर समिति के अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधान मनमानी तरीके से सोलर लाइट लगवाएं है। वह अपने चहेते और विशेष लोगों के दरवाजे पर लाइट लगवाएं है। जबकि सोलर लाइट सार्वजनिक स्थल पर लगना चाहिए। जिम्मेदारों को जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए। मंदिर के पुजारी राधेश्याम तिवारी रमेश जायसवाल, गोरखनाथ पांडेय,दुष्यंत चौधरी, घनश्याम गोंड, रंजन गोंड,रवि कसौधान ,मनीष चौधरी, सोनू चौधरी ,गोलू जायसवाल, आकाश मद्धेशिया आकाश गोंड, सुमित गौड़,अभय लाल श्रीवास्तव, अविनाश जायसवाल ने प्रदर्शन किया।