20241113_062049

श्यामदेउरवा पुलिस अलर्ट मोड़ पर, किया दंगा नियंत्रण अभ्यास

दंगे से निपटने के लिए जवानों ने किया फ्लैग मार्च

सौरभ पाण्डेय

श्यामदेउरवा:- श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में अमन शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह की अध्यक्षता में निकाले गए गए फ्लैग मार्च में लोगों से शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की गई। फ्लैग मार्च श्यामदेउरवा थाने से शुरू होकर बड़ाहरा बरईपार, सोनकटिया, बैजौली, बासपार कोठी, बैरिया, हरपुर तिवारी होते हुए परतावल बाजारों से होकर निकला। प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर त्योहारों में अमन शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के मकसद से रविवार को देर शाम फ्लैग मार्च निकाला गया है। इस फ्लैग मार्च में श्यामदेउरवा थानों की पुलिसकर्मी शामित थे। कुछ अराजकतत्व शहर का माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें इस फ्लैग मार्च से संदेश दिया गया है कि अगर वह अमन, शांति सहित सौहार्द और भाईचारक सांझ को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह ने ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि बाजारों में किसी भी संदिग्ध वस्तु और संदिग्ध व्यक्ति को देखे जाने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने कहा कि ग्राम वासियों को सुरक्षा के मद्देनजर सहित शहर की सिक्योरिटी को पुख्ता करने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह, अतिरिक्त निरीक्षक रामाश्रय यादव, उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव, सुनील वर्मा, मनीष तिवारी, चौकी इंचार्ज परतावल प्रिंस कुमार, चौकी इंचार्ज कतरारी रणविजय वर्मा समेत तमाम पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।