20241113_062049

भ्रष्टाचार: पुरानी ईटों से बनाई जा रही है स्कूल की नई दीवार

शिकारपुर। घुघली विकास खंड के बरवा खुर्द मे स्कूल के कायाकल्प योजना में मनमानी की जा रही है।सरकार के नियम व कानून ताख पर रख जर्जर ईटो से विकास की दीवार तैयार की जा रही है।पुराने ईटो से नया निर्माण का मंजर देख लोग अफसरो की सख्ती और योजनाओ मे लूट पर स्तब्ध है।गांव के स्कूल के कायाकल्प मे हो रही मनमानी पर एक ग्रामीण ने शिकायत दर्ज कर दोषियो पर कार्यवाही की मांग की है।
प्रदेश सरकार गांव मे शिक्षा चिकित्सा बिजली पानी सड़क आदि को बेहतर कर बदहाली दूर करने का प्रयास कर रही है।सरकार की योजनाओ को उनके ही पालनहार गर्त मे ढकेल रहे है।विकास योजनाओ की गुणवत्ता के लिए अफसरो की जिम्मेदारी तय की गयी है लेकिन अफसर कितने जिम्मेदार है इसका प्रमाण घुघली क्षेत्र के बरवा खुर्द में स्कूल के कायाकल्प की गुणवत्ता को देकर लगाया जा सकता है।पुराने व जर्जर ईटो से विकास की इमारत खड़ी करने प्रयास किया गया है।स्कूल का कायाकल्प करने के लिए ग्राम निधि का धन उपयोग किया जाता है ऐसे मे पुराने ईटो का प्रयोग भष्ट्राचार की तरफ इशारा कर रहा है।पुराने ईटो से कायाकल्प करने के सम्बंध मे गांव के गणेश पांडेय ने शिकायत दर्ज कर जांच की मांग उठाई है।शिकायत कर्ता ने शिकायत मे कहा है कि स्कूल के पुराने ईटो को निकाल कर बाऊड्रीवाल मे लगाया जा रहा है।कायाकल्प मे नई ईटो की जगह पुराने ईट लगाकर भारी अनियमितता की गयी है।