माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस – मो. जसीम
महाराजगंज, भिटौली
होली का पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए भिटौली थाने में शांति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्राम प्रधानों, धर्म गुरुओं और क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने हिस्सा लिया । अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी मों जसीम ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति ने त्योहार के दौरान माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही बैठक में उपजिलाधिकारी मोहम्मद जसीम ने क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने को लेकर उपस्थित सभी से विस्तार से चर्चा करते हुए आपसी भाईचारा और सौहार्द पूर्ण तरीके से आगामी त्योहार को मनाने की अपील भी किया । सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने बैठक में आए हुए संभ्रांत व्यक्तियों व ग्राम प्रधानों से कहा कि आप सभी की जिम्मेदारी है सभी आपसी मेल मिलाप से रहें साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अराजकता फैलाने की कोशिश करता है उसके साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी l अगर किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें आपकी मदद करेगी वही अगर कोई भी जानबूझकर उपद्रव करता है तो उसके खिलाफ़ कार्रवाई भी किया जाएगा l
नवनिर्मित थाने के थाना प्रभारी सुनील कुमार राय ने बैठक में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि कोई अफवाह फैलाता है या उसकी गतिविधि संदिग्ध लग रही हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें पुलिस हर संभव मदद करने का प्रयास करेगी l बैठक में ग्राम प्रधान जिला अध्यक्ष एजाज खान, ग्राम प्रधान अजय पटेल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज निषाद फौजी, डॉ अली हुसैन सिद्दीकी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शमशाद आलम सहित क्षेत्र के तमाम संभ्रांत व्यक्ति भी मौजूद रहे।