अंकित मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट
परतावल विकास खण्ड के ग्राम सभा पिपरपाती तिवारी में महाशिवरात्रि पर्व पर अखण्ड हरिकीर्तन और विशाल भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया । इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्णमासी यादव और ग्राम प्रधान गिरिजेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि समसरता और जातिगत भेदभाव से मुक्त समाज की स्थापना के लिए इस भंडारे का आयोजन किया गया । हमारा लक्ष्य है कि हम आने वाले वक्त में एक ऐसा समाज बनाएं जहाँ भेदभाव न हो ।
वीरेन्द्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि मन्दिर पिछले 45 वर्षों से लगातार भक्तों की मनोकामना पूर्ण करने का एक केन्द्र रहा है । नर्वदेश्वर महादेव सबकी बिगड़ी बनाने वाले हैं हम सभी उनकी कृपा से ही लगातार जीवन में उन्नति प्राप्त करते हैं । इस अवसर पर आयुष मणि त्रिपाठी , संजय मणि त्रिपाठी , जंगी प्रजापति , चन्द्रिका गुप्ता , विनोद सिंह , राम अधार यादव , दीपक मणि , श्रीनिवास गुप्ता, राम अधार कनौजिया, सुदर्शन गुप्ता, गणेश प्रसाद , आनन्द मणि त्रिपाठी , हरिनाथ शर्मा , विभूति , छनमन , ब्रह्मदेव आदि ग्रामीण उपस्थित रहे ।
अंकित मणि