सौरभ पाण्डेय
क्रासर — मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले अभियान से नदारद मिलने पर 4 ग्राम पंचायत सचिव एवं एक एडीओ पंचायत का रुका वेतन
भटहट — मुख्यमंत्री के निर्देश पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है । इसके साथ ही प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान कार्यक्रम भी संचालित किया जा रहा है । अभियान की हकीकत देखने शनिवार को डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर भटहट ब्लाक के ग्राम पंचायत करमहां बुजुर्ग , फुलवरियां व जंगल डुमरी नंबर एक के साथ ही चरगावां ब्लॉक के खुटहन खास पहुंचे । गांवों में सफाई कर्मियों की टोली तो मिली लेकिन ग्राम पंचायत सचिव सभी गांवों से नदारद मिले । डीपीआरओ ने तत्काल ग्राम पंचायत सचिव रामसागर गौतम संतोष कुमार पांडेय एवं फिरदौस जहां के साथ ही खुटहन खास की सचिव प्रीती अग्रहरी एवं चरगावां ब्लाक के एडीओ पंचायत कृष्ण कुमार वर्मा का वेतन रोकने का निर्देश दिया है । डीपीआरओ ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण एवं विशेष स्वच्छता अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । एडीओ पंचायत संजय पांडेय ने बताया कि भटहट विकास खंड के ग्राम पंचायत जंगल हरपुर , करमहा बुजुर्ग , फुलवरिया , जंगल डुमरी नंबर एक, जंगल डुमरी नंबर दो , पोखरभिंडा व बैलों को जेई / एईएस प्रभावित गांव के रूप में चिन्हित किया गया है । गांव में प्रत्येक शनिवार और रविवार को सफाई कर्मचारियों की टोली विशेष रूप से सफाई कार्य करेगी । इस कार्य में झाड़ियों को काटना , नालियों की सफाई करना एवं गांव में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करना शामिल है । इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक बच्चा सिंह, ग्राम प्रधान शिवानंद यादव , प्रदीप यादव आदि लोग मौजूद रहे ।