20241113_062049

बीईओ ने फीता काटकर स्मार्ट क्लास का किया शुभारंभ

स्मार्ट क्लास से बच्चों की पढ़ाई में होगा बड़ा बदलाव- बीईओ

सौरभ पाण्डेय

श्यामदेउरवा:- परतावल क्षेत्र के बेलराई में मंगलवार को प्रार्थमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों, अभिभावकों और ग्रामीणों से कहा कि स्मार्ट क्लास आज के समय की मांग है। स्मार्ट क्लास की सहायता से बच्चों का नामांकन बढ़ाया जा सकेगा।बेलराई के प्रार्थमिक विद्यालय में खण्ड शिक्षा अधिकारी राज किशोर सिंह ने स्मार्ट क्लास का उद्घाटन फीता काटकर किया। बीईओ ने प्रधानाध्यापिका कंचन दुबे की प्रशंसा की और उनके द्वारा विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने में किए जा रहे प्रयासो की सराहना की गई। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उनका प्रयास है कि इस वर्ष विकासखंड में लगभग 25 विद्यालयों को उनके कम्पोजिट ग्रांट के द्वारा स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध कराया जाए। जिससे बच्चे आधुनिक तकनीकी का लाभ उठाते हुए शीघ्रता पूर्वक निपुण बन सके। उद्घाटन के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बलराई के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, अभिभावकगण और बच्चे उपस्थित रहे।