ब्लाक प्रमुख घुघली ली ने स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर किया उद्घाटन
सिसवा मुंशी चौराहे पर रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग पहुंचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उचित परामर्श प्राप्त किए l घुघली ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश जायसवाल ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन फीता काटकर उद्घाटन किया और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई दूसरा धर्म नहीं है। इस तरह के शिविर हर गांव में लगने चाहिए। ताकि बीमार लोगों को घर के पास ही इलाज की सुविधा मिल सके। उन्होंने आयोजक रामकृपाल प्रजापति वह डॉ गिरजा शंकर सिंह इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। स्वास्थ्य शिविर में गोरखपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक स्पंदन हॉस्पिटल के डॉक्टर उपेंदर सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे शिविर का आयोजन प्रारंभ सुबह 10:00 से प्रारंभ हुआ जिसमें दूरदराज से आए हुए मरीजों का इलाज कर उन्हें उचित परामर्श भी दिया गया l स्वास्थ्य शिविर में 300 से अधिक मरीज पहुंचे जिनका निशुल्क जांच किया गया और बीमारियों से संबंधित दवाइयां भी स्पंदन हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क दिया गया निशुल्क दवा पाकर दवा पाकर लोग काफी संतुष्ट दिखे और शिविर आयोजक व डॉक्टर उपेंद्र सिंह का धन्यवाद दिए l शिविर का समापन शासनकाल 6:00 हुआ इस अवसर पर डॉक्टर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मौसम तेजी से बदल रहा है जिससे सावधानी रखने की जरूरत है, सावधानी बरतने खान-पान में परहेज रखने से गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है इस दौरान प्रधान संघ जिला अध्यक्ष एजाज खान ग्राम प्रधान लक्ष्मीपुर खास मोहम्मद अकरम सिद्दीकी, इकबाल अहमद सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे