20241113_062049

सदर एसडीएम व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि से सम्मान पाकर खुश हुए मेधावी

महराजगंज। विकास खंड घुघली के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराई में वार्षिक उत्सव, मेधा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिस के मुख्य अतिथि सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम विशिष्ट अतिथि घुघली ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल रहे ।सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कराकर कार्यक्रम का शुरुआत की। सरस्वती वंदना के लिए ममता,सुनैना,काजल, नूर बानो संजना,देश भक्ति पे जय हो ,ममता आंचल, शाहिदा, मनमोहक नृत्य की। नाटक, कमेडी,देश भक्ति गीत पर शानदार मंचन की। बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022 में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। अधिक अंक पाने वाले प्रतिभा प्रजापति,रूही अकरम,प्रतिमा यादव, कला वर्ग सितारा खातून, आसमा,सलमा खातून,इंटर विज्ञान वर्ग, सालेहा, जाकिया,प्रीति अग्रहरी, रुकमणी गौड़ इंटर कला वर्ग में गुलशन जहां, रूकसर,संध्या ,कुशुम स्थान वाले छात्र को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी सदर एसडीम ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र और छात्रा आने वाले कल की भविष्य हैं प्रत्येक छात्र छात्राओं को अपने मंजिल को हासिल करने के लिए कठिन से कठिन परिश्रम करना चाहिए। इस ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है।एक लक्ष्य के साथ पढ़ाई करे।अभिभावक अपने बच्चों के प्रति जागरूक बने। तभी बच्चा आगे चलकर इतिहास बनायेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य मो तकसीम ने अतिथियों को माला व अंगवस्त्र देकर सम्मान की आए हुए अतिथियों का आभार जताया। मंच का संचालन समसुज्जमा खान ने की। इस दौरान कैप्टन मजीबुल्लाह सिद्दिकी, अशफाक अहमद इस्तेखार अहमद अनिल मणि नित्यानंद मणि, अफसर सिद्दीकी,नागेश्वर पटेल, राजेश्वर पटेल, आदि तमाम अभिभावक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।