महराजगंज: नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सोमवार को पंडित काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित में एन एस एस के डा.ए पी जे अब्दुल कलाम इकाई के तत्वावधान में स्वयंसेवकों व शिक्षकों ने मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा की शपथ लिया और नेताजी को नमन कर याद किया। इस अवसर पर प्राचार्य डा.अजय कुमार दूबे ने दो पहिया वाहन सवार व्यक्ति को हेलमेट पहनने,चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनने,लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करने,तेज रफ्तार व गलत दिशा में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करने,शराब पीकर व नशे की हालत में वाहन न चलाने,सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सदैव मदद करने आदि का संकल्प दिलाया। सदैव सावधानी व सुरक्षा के साथ बाईं तरफ चलने की प्रेरणा दी। इस मौके पर संरक्षक डा.अजय पांडेय,कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र पटेल, योगेश कुमार दुबे, सुशील शुक्ल,अभिनव सिंह,हैपी सिंह, आशीष गिरी,दीपक मणि, अमित यादव, प्रेमचंद, बृजेश्वर सिंह,अजय यादव, निरंजना त्रिपाठी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहें।