20241113_062049

परिश्रम ही सफलता की कुंजी है-सजनू यादव

भिटौली।शुक्रवार को सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर धर्मपुर में मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भिटौली थाने के अतिरिक्त निरीक्षक सजनू यादव व विशिष्ट अतिथि पंडित काशी प्रसाद दीक्षित महाविद्यालय के गणित प्रवक्ता सुशील कुमार शुक्ल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन किया। इसके बाद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सफल छात्र -छात्राओं शिवम चौधरी, विशाल प्रजापति मेराज अली, मोहम्मद अफजल, सत्यानंद गुप्ता रघुराई गौतम ,पल्लवी जायसवाल, काजल गुप्ता, अनुराग शर्मा ,मेराज अली, आलोक प्रजापति, आयुष वर्मा ,विकास चौधरी, रोशनी चौधरी, मानसी वर्मा, पल्लवी वर्मा ,अनुपम चौधरी पूनम प्रजापति रिया मद्धेशिया तथा विद्याज्ञान की प्रारंभिक परीक्षा में सफल पांच मेधावियों खुशी,तृषा
अमन ,प्रांजल,सक्षम को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। ग्रामीण क्षेत्र में मेधा देखने को मिल रहा है। विशिष्ट अतिथि ने कहा की प्रतियोगिताओं के आयोजन से छीपी हुई प्रतिभाएं निखरती है। प्रबंधक उमाकांत चौधरी ने अतिथियों का माल्यार्पण और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। प्रधानाचार्य रामनारायण
चौधरी, वली मोहम्मद, संजय वर्मा, शंभू गुप्ता, रविंद्र प्रजापति, महातम विश्वकर्मा, अब्दुल ओहाब, अनिरुद्ध चौधरी,पूनम ,सुषमा शिल्पा ,परवीन ,रंजीत शर्मा,राजेश्वर यादव अरुण चौधरी संजय चौधरी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।