20241113_062049

विधायक ने किया पंचायत भवन का लोकार्पण

भिटौली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही वंशवाद को समाप्त कर एवं विकासवाद की शुरुआत से देश की राजनीतिक संस्कृति बदल गई है। उन्होंने कहा विकास का अर्थ भाजपा है प्रगति का अर्थ भाजपा है। उक्त बातें सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने विकास खंड भिटौली के लक्ष्मीपुर खास में पंचायत भवन के लोकार्पण अवसर पर कही।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनहित में कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। जिसके चलते विकास में तेजी आई है। पंचायत भवन बनने से जहां लोगों को सहुलियत मिलेगी वहीं गांवों में भी विकास का खाका तैयार होगा। जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए सरकार प्रयत्नशील है। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बहुउद्देशीय योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसमें युवाओं व महिलाओं को जोड़ने के प्रयास किए जा रहे है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल ने कहा कि ग्राम पंचायतें विकास की धुरी हैं। सरकार की मंशा है कि हर ग्राम पंचायत में मिनी सचिवालय हो। यहां ग्रामीणों के सभी काम पूरे हो जाएं।निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल ने कहा कि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि ग्राम पंचायतें देश के विकास की धुरी बनें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप अब गांवों को ‘स्मार्ट’ बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने भी सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। ग्राम प्रधान अकरम सिद्दीकी ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने विकास के नए आयाम तय किए है उसी क्रम में हमारे युवा विधायक जय मंगल कन्नौजिया जी ने भी विकास को गति प्रदान की है।इस अवसर पर पूर्व जिला मंत्री भाजपा प्रदीप उपाध्याय, भाजयुमो के बैजनाथ गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष ठाकुर रौनिया ने भी अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र प्रजापति ने किया वही कार्यक्रम के अंत में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डॉ हुसैन सिद्दीकी ने सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया इस दौरान ए डी ओ पंचायत राधेश्याम सिंह, वाचस्पति पांडेय, प्रधान रमाशंकर, ग्राम प्रधान विनोद, मोती लाल, जब्बाद अली, मकसूद अली, कमरे आलम, नियाज सिद्दीकी, अवधेश प्रजापति खेदन शर्मा, हाफिज जुनैद,साहब अली के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।